नेशनल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में एक्टिवा सवार की मौ/त
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 12:07 AM (IST)
काठगढ़ (राजेश शर्मा): आज बलाचौर-रूपनगर राष्ट्रीय मार्ग पर पिंड सुधा माजरा के पास दो कारों की टक्कर में एक एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एस.एस.एफ. टीम के इंचार्ज ए.एस.आई. कुलबीर सिंह ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिलने के बाद वह अपनी टीम के साथ तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। पता चला कि पिंड जब्बा निवासी गुरविंदर कौर अपनी पत्नी हलविंदर राम और एक रिश्तेदार बुजुर्ग के साथ एक्टिवा में बलाचौर की ओर जा रहे थे।
जब वे हाईवे पर स्थित साहिब ढाबे के थोड़ी दूरी आगे पहुंचे, तो रौपड़ साइड से तेज रफ्तार स्कोडा कार, जिसे सतीश पुत्र नानक चंद खड़ड़ चला रहा था और जो खड़ड़ से गुरदासपुर जा रही थी, ने एक्टिवा सवारों को जोरदार टक्कर मारी। एक्टिवा सवार सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रही ग्लाजा ब्लीनो कार, जिसे गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रेम चंद चला रहा था और जो रौपड़ से गुरदासपुर जा रही थी, ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण महिला और बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एस.एस.एफ. टीम ने महिला को अपनी गाड़ी में लेकर बलाचौर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जबकि बुजुर्ग को नेशनल हाइवे अथॉरिटी की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्टिवा हाईवे की रेलिंग से टकरा गई और कार का एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों कारें हाईवे पर रुकी हुई थीं, जिन्हें एस.एस.एफ. टीम ने काठगढ़ पुलिस को सौंप दिया। काठगढ़ पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

