जालंधर में आंधी-तूफान के बीच रिहायशी इलाके में खौफनाक मंजर, बाल-बाल बचे लोग

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 01:18 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर में शनिवार शाम को भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदला है। इस दौरान कई लोगों को गर्मी से राहत मिली तो कई लोगों के लिए आंधी तूफान आफत बनकर आया है। इस आंधी तूफान के चलते शहर में कई जगह भारी नुकसान की खबरें सामने आई है। इसी तरह जालंधर के सेंट्रल टाउन इलाके में घर के ऊपर लगा सोलर पैनल आंधी तूफान के कारण गिरकर गली में आ गया। सोलर पैनल गिरने से गली में खड़ी गाड़ियां और राहगिर उसकी  चपेट में आ गए। इसके बाद घर के मालिक ने पहले लोगों को बुलाकर फर्स्ट एड दी और बाद में उन्हें इलाज के लिए पहुंचाया।   

इस संबंध में जानकारी देते हुए घर के मालिक सुमित दुग्गल ने बताया कि वह घर में मौजूद थे। शाम के समय जब आंधी आई तो अचानक धमाके की आवाज आई। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो सोलर पैनल उखड़ कर गिर गया था। इस कारण पड़ोसियों के गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गली से गुजर रहे लोग हो गए।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News