हादसा इतना भयानक कि मंजर देख दहले लोग, पलक झपकते ही हो गया कांड
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 04:14 PM (IST)

गढ़शंकर(रामपाल भारद्वाज): आज सुबह करीब 11:30 बजे कोटफतूही अड्डे पर स्थित बिस्त दोआब नहर किनारे बनी सड़क पर कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति स्कूटी समेत नहर में गिर गए।
आसपास मौजूद लोगों ने नहर में गिरे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सत्ती नामक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा व्यक्ति दलजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सत्ती निवासी गांव लंगेरी और घायल दलजिंदर सिंह निवासी गांव बघोरा थाना माहिलपुर स्कूटी पर सवार होकर राजा साहिब गुरुद्वारा (जिला नवांशहर) जा रहे थे।
जब वे कोटफतूही पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार (जिसे आकाशदीप निवासी गांव पंचनंगल चला रहा था) से टकरा गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। मृतक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह में रखवाया गया। वहीं, हादसे में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।