पंचायत चुनाव: ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में 3 अधिकारी सस्पैंड

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 10:29 PM (IST)

चंडीगढ़/होशियारपुर: राज्य चुनाव कमिश्नर की तरफ से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया दौरान अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन आधिकारियों को सस्पैंड कर दिया है। प्रैस कां्रैस के दौरान राज्य चुनाव कमिश्नर प्रनीत सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव सम्बन्धित लगाई गई आधिकारियों की ड्यूटियों दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में एस.डी.ओ. गिद्दड़बाड़ा को सस्पैंड कर दिया गया है। इसी तरह मिली शिकायतों के आधार पर बी.डी.पी.ओ. मुनक और बी.डी.पी.ओ. होशियारपुर-1 को भी सस्पैंड कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि राज्य अंदर चुनाव अमन-सुरक्षा और पारदर्शी तरीके के साथ सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव कमीशन वचनबद्ध है। अब तक 1 लाख 62 हजार 383 नामांकन पत्र पंची के उम्मीदवारों की तरफ से भरे गए हैं और 48111 सरपंची के दावेदार मैदान में हैं, जिनकी नामांकन पत्रों की सकरूटनी का काम निरंतर जारी है। जिसको जल्द मुकम्मल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों को वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होते ही शाम तक उम्मीदवारों को उनके चुनाव निशान अलॉट कर दिए जाएंगे।
 

Vaneet