Hoshiarpur : पुलिस ने स्कूल बसों चैकिंग की, 6 का किया चालान

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 07:01 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी निर्देश एवं डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल के दिशा-निर्देशों के तहत आज टांडा में पुलिस ने स्कूल बसों की चैकिंग की। जांच दौरान बसों में प्राथमिक चिकित्सा किट, बस फिटनैस प्रमाण पत्र, महिला परिचारक, अग्निशमन यंत्र आदि की जांच की गई। इस दौरान जिन 6 स्कूल बसों में कमियां पाई गईं, उनका चालान काटा गया। इस मौके पर एस.डी.एम. भारद्वाज ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूल प्रमुखों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए बसों में सभी शर्तों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के अनुसार मानक पूरा न करने वाली बसों से अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

उन्होंने ने बताया कि यह अभियान पूरे इलाके में लगातार चलाया जाएगा। उन सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया कि सभी ड्राइवर और परिचारक अपनी-अपनी वर्दी पहनें, बसों में यात्रा करने वाले छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें, अपनी बसों में चढ़ते और उतरते समय ठीक से सड़क पार करें और जिन स्कूल बसों में कमियां पाई जाती हैं तुरंत पूरा करना चाहिए। इस मौके पर टांडा पुलिस टीम और सुपरिंटैंडैंट सुखविंदर सिंह, रीडर सरबजीत सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News