Hoshiarpur : बीच सडक ट्रक को लगी भीषण आग, लोगों में मची भगदड़

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 04:40 PM (IST)

गढ़दीवाला : बुधवार सुबह लगभग 6 बजे के करीब गढ़दीवाला मेंन रोड पर एक चलते ट्रक को अचानक आग लगने से भगदड़ मच गई तथा ड्राइवर व आसपास खड़े लोगों एवं सड़क सुरक्षा फोर्स की मुस्तैदी से काबू आग पर पाया गया। 

यह भी पढ़ें:  पंजाब पुलिस को लेकर मुख्यमंत्री मान का बड़ा ऐलान, उठाया गया यह कदम

जानकारी के अनुसार सीमेंट से लदा ट्रक रोपड़ से सीमेंट लोड करके जम्मू की तरफ जा रहा था। जब इस ट्रक ने गढ़दीवाला में प्रवेश किया तो ट्रक की पिछली साईड से हल्का सा धुआं निकलने लगा। पहले तो लोगों ने समझा के शायद ट्रक का डीजल धुआं मार रहा है। लेकिन यह ट्रक गढ़दीवाला बस स्टैंड से गुजरता हुआ जब थोड़ा आगे गया तो अचानक ट्रक से आग की लपटें निकलने लगीं। जब सड़क पर खड़े लोगों ने ट्रक को आग लगी देखी तो उन्होंने शोर मचाकर ट्रक ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। ट्रक रुकते ही आग की लपटें और तेज हो गई और देखते ही देखते आग ट्रक के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई। जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। पहले तो लोग इस ट्रक के नजदीक जाने से कतराते रहे कि कहीं आग डीजल की टंकी तक पहुंच कर ब्लास्ट होने से वह उसकी चपेट में न जाए लेकिन कुछ लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए इस आग पर काबू पाने की कोशिश करने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम भी अचानक मौके पर पहुंच गई और इस टीम के इंचार्ज ए एस आई दविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल गुरदियाल सिंह एवं मीनाक्षी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया। अगर समय रहते लोग ने दलेरी ना दिखाई होती तो इस ट्रक के डीजल की टंकी में आग लगने से बडा ब्लास्ट होने पर कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें :  पंजाब की जनता के लिए अहम खबर, बजट में  CM Mann करने जा रहे बड़ी घोषणा

Content Editor

Subhash Kapoor