अब ''शादी'' होगी और महंगी, जानें इन होटलों में थाली के नए रेट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 02:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंदर): प्राईवेट होटलों के बराबर मुल्य लाने के लिए चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिटको) ने अपने अधीन आने वाले तीनों होटलों सैक्टर-10 स्थित माउंट व्यू, सेक्टर-17 स्थित शिवालिक व्यू और सेक्टर-24 के पार्क व्यू होटल के बैंक्वेट हॉल के रेट्स में 10 से 20 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया है। सिटको ने पार्क व्यू होटल में 20 फीसदी तक कमरों का किराया भी बढ़ा दिया है। इसके अलावा सुखना लेक स्थित शेफ लेक व्यू रेस्टोरेंट को निजी कंपनी के साथ रेवेन्यू शेयरिंग आधार पर चलाने का भी फैसला लिया है। इस संबंध में एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। सिटको के अधिकारी ने बताया कि तीनों होटलों में करीब 4 साल के अंतराल के बाद रेट्स को रिवाइज्ड किया है। 

उन्होंने कहा कि वह प्राईवेट होटलों के बराबर रेट्स लाना चाहते हैं ताकि उनसे मुकाबला किया जा सकें। इसके अलावा पहले से महंगाई भी काफी बढ़ गई है जिसके चलते रेट्स रिवाइज्ड किए हैं। हाल ही में इस संबंध में फैसला लिया गया था। वहीं, लेक व्यू रेस्टोरेंट को रेवेन्यू शेयरिंग के आधार पर चलाने का निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के होटलों में और भी बदलाव किए जा रहे हैं ताकि लोग होटलों की तरफ आकर्षित हो। इसके अलावा वेबसाइट को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि लोगों को जानकारी प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

बैंक्वेट हॉल के रेट्स

होटल माउंट व्यू, सेक्टर-10

वेज : 1750 रुपए प्रति प्लेट (पुरानी दरें)
वेज : 2100 रुपए (नई दरें)
नॉन-वेज : 2000 रुपए प्रति प्लेट (पुरानी दरें)
नॉन-वेज : 2450 रुपए प्रति प्लेट (नई दरें)

होटल शिवालिक व्यू सेक्टर-17

वेज : 1300 रुपए प्रति प्लेट (पुराने रेट)
वेज : 1560 रुपए प्रति प्लेट (नई दरें)
नॉन-वेज : 1500 रुपए प्रति प्लेट (पुरानी दरें)
नॉन-वेज : 1830 रुपए प्रति प्लेट (नई दरें)

होटल व्यू पार्क सेक्टर-24

वेज : 800 रुपए प्रति प्लेट (पुरानी दरें)
वेज : 960 रुपए प्रति प्लेट (नई दरें)
नॉन-वेज : 850 रुपए प्रति प्लेट (पुरानी दरें)
नॉन-वेज : 1020 रुपए प्रति प्लेट (नई दरें)

रूम टेरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी

2690 प्रति रात (पुरानी दरें)
3000 प्रति रात (नई दरें)

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash