550वें पर्व की सौगात: गुरू नानक देव जी के नाम से 5 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़ः अर्बन डवलेपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों की सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से हुई मीटिंग में यह तय किया गया कि श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर पंजाब में प्रोजेक्ट शुरु किए जाएंगे। पंजाब के 5 जिलों जालंधर, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना और मोहाली में ये हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित होंगे। सीएम ने इन प्रोजेक्टों की सारी जिम्मेदारी अर्बन डवलेपमेंट अथॉरिटी को दी है। इन प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन देखने से लेकर फाइनल करने के तक सारा काम अथॉरिटी संभालेगी। सीएम ने इन प्रोजेक्ट्स का काम जल्द से जल्द शुरु करने के लिए कहा है ताकि इस वर्ष के अंत तक इसके नींव पत्थर रख दिए जाएं।

PunjabKesari


फोकल प्वाइंट का भी बदला जाएगा 
जिले के फोकल प्वाइंट्स में से किसी एक का नाम भी बदला जाएगा। कैप्टन ने तय किया है कि जिले के सबसे बड़े फोकल प्वाइंट का नाम बदलकर श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा। अथॉरिटी जिलों के अधिकारियों के साथ मिलकर इन प्रोजेक्टों पर काम करेंगे ताकि इसे जल्द पूरा किया जा सके। जमीन फाइनल होने के बाद नींव पत्थर खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह रखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News