कैसे पहुंची 330 ग्राम हैरोइन और 2 पाकिस्तानी सिम

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 06:54 PM (IST)

ममदोट (संजीव, धवन): सरहद पर स्थित चौकी ओल्ड मुहंमदी वाला में बी.एस.एफ. 104 बटालियन ने दर्यायी क्षेत्र में तैर रही प्लास्टिक की कैनी में 330 ग्राम हैरोइन और 2 पाकिस्तानी मोबाइल सिम बरामद की हैं।

बी.एस.एफ. उच्च आधिकारियों ने बताया है कि सीमा पर चौकसी के मद्देनजर चौकी ओल्ड मुहंमदी वाला की बी.पी. 182 /एम. पर ड्यूटी दे रहे जवानों को पानी में तैरती हुई प्लास्टिक की कैनी दिखाई दी। जब उससे खोला गया और तलाशी ली गई तो कोल्ड ड्रिंक्स की छोटी बोतल और आधी इंच बंधी 330 ग्राम हैरोइन और 2 पाकिस्तानी मोबाइल सिम इसमें से बरामद किए गए। सुरक्षा एजेंसियां इस नशे की खेप को लेकर काफी सतर्क हो गई हैं। एजैंसियां अंदेशा जता रही हैं कि पंजाब की सीमाओं पर बढ़ाई गई चौकसी के कारण अब सीमा पार से नशे को सप्लाई करने के लिए एक नया तरीका अपनाया जा रहा है।


 

Des raj