ऐसे कैसे दूर होगा कोरोना, पुलिस भी क्या करे

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 11:45 AM (IST)

जालंधर (शैली): महानगर में कर्फ्यू होने के बावजूद नई सब्जी मंडी मकसूदां में सुबह 4 बजते ही ग्राहकों की भीड़ मंडी गेटों पर जमा हो गई जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंडी में केवल कर्फ्यू पास वालों को मंडी में एंट्री दी गई।

PunjabKesari

परचून सब्जी बिक्री करने वाले रेहड़ी-रिक्शा चालक रिटेलरों ने मंडी से सब्जी व फल लेने के बाद महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने की जगह मंडी गेट से बाहर निकलते ही मेन रोड पर मंडी लगा दी जिससे वहां नगरवासी सब्जी लेने उमड़ पड़े। मौके पर पहुंच कर डी.एम.ओ. दविन्द्र सिंह व मार्कीट कमेटी सचिव सुखदीप सिंह ने पूर्ण रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी व अधिकारियों ने निर्णय लिया कि महानगर के प्रत्येक वार्ड के पार्षद को अपने-अपने वार्ड में 5-5 सब्जी विक्रेताओं को नियुक्त कर लैटर पैड देने की अपील की जिसके आधार पर उनके कर्फ्यू पास डी.एम.ओ. कार्यालय से जारी किए जाएंगे व मंडी के बाहर सब्जी बेचने वालों के कर्फ्यू पास रद्द किए जाएंगे।

PunjabKesari

मंडी में 3206 क्विंटल के लगभग फल व सब्जियों की वीरवार शाम तक बिक्री हुई जिसमें प्याज 980 क्विंटल, टमाटर 238, आलू 201, गोभी 130, अदरक 71, लहसून 9, घीया (लौकी) 23, खीरा 31, मटर 39, गाजर 20, मिर्च 6, नींबू 3, बंदगोभी 32, किन्नू 210, केला 800, कीवी 28, चीकू 92, आम 22, तरबूज 22, अंगूर 33, सेब 185 क्विंटल शामिल हैं। मंडी में आज लोकल सब्जियों सहित सभी की आमद 1758 क्विंटल हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News