हावड़ा-कालका के बीच चलने वाली ट्रेन को लेकर अहम खबर, ध्यान दे यात्री
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 02:35 PM (IST)

चंडीगढ़ : महाकुंभ के माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी स्नान के कारण हावड़ा और कालका के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12311/12312 को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 26 जनवरी और 31 जनवरी 2025 को हावड़ा से कालका तक रद्द रहेगी और 28 जनवरी, 2 फरवरी को कालका से हावड़ा तक नहीं चलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। दरअसल, इस ट्रेन का स्टॉप प्रयागराज है और महाकुंभ के मद्देनजर उस रूट पर ट्रेनों का काफी आवागमन है। यात्रियों को रेलवे की वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here