सुनसान इलाकों में स्नैचिंग करने वाले ३ दोस्त गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 02:17 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): सुनसान इलाकों में स्नैचिंग करने वाले 3 दोस्तों को सी.आई.ए. वन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके पास से वारदात में प्रयोग किए जाने वाला बाइक और 12 मोबाइल फोन बरामद कर थाना मोती नगर में केस दर्ज किया है। ए.सी.पी. क्राइम सुरिंदर मोहन के अनुसार पकड़े गए स्नैचरों की पहचान प्रिन्स कुमार, रणजीत सिंह और मग्गू राम निवासी शेरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बुधवार को पानी वाली टैंकी के पास से तब गिरफ्तार किया जब वे चोरीशुदा मोबाइल फोन बेचने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि तीनों नशा करने के आदी हैं और नशे की पूॢत के लिए रात के समय में राहगीरों से मोबाइल फोन झपटते थे। पुलिस वीरवार को तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ करेगी। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह में कुछ समय में 15 से 20 वारदातों को अंजाम दिया है।
 
जमानत पर बाहर आते ही करने लगा वारदातें 

पुलिस के अनुसार आरोपी प्रिंस पर वर्ष 2016 में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज हुआ था। जिसमें अदालत की तरफ से 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है और वर्ष 2017 में ही आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया था और आते ही फिर से वारदातें करने लग पड़ा।

Punjab Kesari