फूलका ने बिना रिपोर्ट पढ़े मनघडंत नतीजे निकाले हैं: अकाली दल

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 09:28 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक एच.एस. फूलका ने पक्षपाती नजरिए के साथ जस्टिस रणजीत सिंह रिपोर्ट के गलत अर्थ निकाले हैं और ऐसे नतीजे निकाले हैं जिनका रिपोर्ट के साथ दूर-दूर तक वास्ता नहीं है। 

प्रैस बयान जारी करते हुए अकाली दल के सीनियर उपाध्यक्ष डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि फूलका ने एक गैर-सैद्धांतिक, गैर-कानूनी व गैर-संवैधानिक स्टैंड लिया है कि सरकार जस्टिस रणजीत सिंह की सिफारिशों के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है। 

फूलका को चुनौती देते हुए डा. चीमा ने कहा कि वह केवल पिछले पन्ने की बात न करें, बहबल कलां में गोलीबारी के संबंध में पूरी सप्लीमैंट्री रिपोर्ट में कहीं भी चर्चा नहीं हुई। फूलका ने सिर्फ शहीद कहलाने के लिए यह धमकी दी है कि अगर बादल के विरुद्ध केस दर्ज न किया तो वह असैंबली से इस्तीफा दे देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News