श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए फूलका, कहा- 'जारी रहेगी लड़ार्इ'

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 05:25 PM (IST)

अमृतसरः 1984 सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को सजा मिलने के बाद विधयक व एडवोकेट एच.एस. फूलका श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए फूलका ने कहा कि अभी सिर्फ एक मोर्चा फतह हुआ है जबकि बड़ी लड़ार्इ अभी बाकी है।

फूलका ने कहा कि इसमें कोर्इ शक नहीं है कि समय की सरकार और सिस्टम ने दोषियों को बचाने के लिए हर प्रयास किए पर कानून और सच की जीत हुर्इ। फूलका ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी बड़े लीडर को ऐसी सजा मिली है।

फूलका ने कहा कि सज्जन कुमार वह शख्स है जिसने 1984 में दिल्ली में जगह-जगह सिखों का कत्लेआम करवाया था पर वह उन पीड़ितों को सलाम करते है जिन्होंने लंबा समय इंसाफ की लड़ार्इ जारी रखी। फूलका ने कहा कि यह सिर्फ पीड़ितों की जीत नहीं है बल्कि पूरी सिख कौम की जीत है।

 

Vatika