विधानसभा के बजट सैशन में शामिल होंगे फुलका

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 02:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पहले विधायक पद और फिर आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता हरविन्दर सिंह फुलका ने 12 फरवरी से शुरू हो रहे पंजाब विधानसभा के बजट सैशन में शामिल होने का ऐलान किया है। 

फुलका के मुताबिक स्पीकर की तरफ से अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। लिहाजा वह अभी भी विधायक हैं। इस कारण वह विधानसभा के बजट सैशन में जरूर शामिल होंगे। एक समाचार पत्र में छपी खबर मुताबिक उन्होंने यह भी साफ किया कि न तो वह विधायक पद से दिया इस्तीफा वापस लेंगे,न ही  भाजपा या किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होंगे ।फिलहाल उनकी पहल शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से बादलों के राजनीतिक प्रभाव को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह,कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, सुखजिन्दर सिंह रंधावा, मनप्रीत सिंह बादल और चरनजीत सिंह चन्नी से बरगाड़ी गोली कांड पर पिछले विधानसभा सैशन दौरान किए वायदों से भागने संबंधी सवाल किए जाएंगे।  
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News