फूलका ने कांग्रेसी मंत्रियों पर किया पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 09:33 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने के चलते विधायक पद से त्यागपत्र देने वाले पंजाब विधान सभा में विपक्ष के पूर्व नेता एच.एस. फूलका ने कांग्रेसी मंत्रियों तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा, सुखजिंद्र सिंह रंधावा, सुखबिंद्र सिंह सरकारिया और गुरप्रीत सिंह कांगड़ द्वारा उनके त्यागपत्र पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने कहा कि सरकार के 4 मंत्रियों ने यह बयान जारी किया है कि फूलका को पद्मश्री अवार्ड लौटाना चाहिए, जो उन्हें 1984 सिख दंगों के पीड़ितों को राहत पहुंचाने व सज्जन कुमार को जेल भिजवाने के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया था। फूलका ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाए कि क्या इन मंत्रियों द्वारा विधानसभा में बादल व सैनी को कसूरवार ठहराते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग झूठी थी और या फिर यह मंत्री अपने पदों से त्यागपत्र देकर मेरा सहयोग करें, ताकि बादल व सैनी को सजा दिलवाई जा सके लेकिन अगर बेअदबी मामले में मुख्य दोषी बादल व सैनी को सजा दिलवाने की यही शर्त है कि मैं पद्मश्री अवार्ड वापस करूं तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं। फूलका ने कहा कि वह अपना अवार्ड मुख्यमंत्री को सौंपने लिए तैयार हैं और जिस दिन बादल व सैनी को उक्त मामले में जेल भेज दिया जाएगा, मेरा अवार्ड अगले दिन ही लौटा दिया जाए।

 

Vatika