पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम, पाकिस्तान से मंगवाया हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 06:48 PM (IST)

फाजिल्का/फिरोजपुर (कुमार): पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए भारत-पाक सीमा के पास अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग फिरोजपुर/फरीदकोट और एसएसओसी फाजिल्का की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों की पहचान मंगल सिंह उर्फ मंगली और गुरमीत सिंह निवासी फाजिल्का के रूप में हुई है। आरोपियों से 27 अवैध पिस्तौल (.30 बोर) और 470 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये हथियार कथित तौर पर पाकिस्तान से एक विदेशी नेटवर्क द्वारा तस्करी के जरिए पंजाब पहुंचाए गए थे, जिनका इस्तेमाल राज्य में आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था। पुलिस ने फाजिल्का जिले के गांव मुहार जमशेर के नजदीक एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान इस बड़ी कामयाबी को हासिल किया है।

प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान से भेजे गए हथियार राज्य में अपराध फैलाने के इरादे से सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क के तार विदेशी आपराधिक गिरोहों से जुड़े हो सकते हैं, जो पंजाब को एक बार फिर अस्थिर करने की साजिश रची जा रही थी। 

ऑपरेशन संबंधी जानकारी सांझा करते हुए एआईजी सीआई फिरोजपुर गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि विश्वसनीय जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सीआई फिरोजपुर और एसएसओसी फाजिल्का की पुलिस टीमों ने यह जॉइंट ऑपरेशन चलाया थाऔर ऑपरेशन के दौरान फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक गांव मुहार जमशेर से 2 संदिग्ध व्यक्तियों को .30 बोर के 27 गैरकानूनी हथियारों के एक बड़े जखीरे और 470 जिंदा कारतूसों के साथ काबू किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News