पंजाब में नशीली गोलियों की बड़ी खेप बरामद, 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 12:06 PM (IST)

होशियारपुर : जिला पुलिस प्रमुख सुरेंद्र लांबा के दिशा निर्देशों अनुसार नशा तस्करों पर शिकंजा करते हुए एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया तथा आतिश भाटिया डी.एस.पी. की निगरानी में इंस्पैक्टर गुरप्रीत इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ के अधीन विशेष टीम की तरफ से गुप्त सूचना मिलने पर 21,600 नशीले कैप्सूल मारका प्रोक्सीको सपास, 28,800 नशीली गोलियां मार्का अल्प्राजोलन 5000 नशीली गोलियां मारका ट्रामाडोल प्रोलोजैड रिइस तथा 10 लाख रुपए ड्रग बनी बरामद कर 6 को काबू किया है।

एस.पी. सर्बजीत सिंह बाहिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर मोहल्ला जगतपुरा में एक व्यक्ति अजय वालिया पुत्र वरिंदर वालिया निवासी मोहल्ला जगतपुर थाना सिटी जो जगतपुरा में कपड़े की दुकान करता है तथा वह अपनी दुकान में ही भारी मात्रा में नशे की गोलियां बेचने का धंधा करता है। सूचना पक्की होने पर सी.आई.ए. स्टाफ की टीम की तरफ से अजय वालिया की दुकान पर रेड कर उसे काबू कर 2400 नशीले कैप्सूल मार्का प्रोक्सीको सपास, 5000 नशीली गोलियां मारका ट्रामाडोल प्रोलोजैड रिइस, 12000 मशीन की गोलियां मा का अल्प्राजोलम तथा 5 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

रिमांड हासिल करने पर पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह नशीले कैप्सूल व गोलियां राहुल यादव निवासी आगरा की तरफ से कोरियर द्वारा मंगवाता था तथा आगे उसके पास से अवतार सिंह पुत्र गुरमीत सिंह वासी जीआ सहोता खुर्द थाना गढ़दीवाला जिला होशियारपुर केयर ऑफ सहोता मैडिकल स्टोर, करमजीत सिंह उर्फ अजय पुत्र लाल सिंह वासी मोहल्ला कीर्ति नगर थाना माडल टाऊन नशीली गोलियां व कैप्सूल लेकर जाते थे।

करमजीत सिंह उर्फ अजय को चैनदीप सिंह पुत्र चरण सिंह तथा उसके पिता चरण सिंह पुत्र वरियाम सिंह वासी पुराना बस स्टैंड टांडा केयर आफ राजेंद्रा मेडिकल स्टोर टांडा नशीले कैप्सूल व नशीली गोलियां मंगवाने का आर्डर देते थे। करमजीत सिंह आगे अजय वालिया को ऑर्डर देता था। अजय वालिया आगे राहुल यादव निवासी आगरा से कोरियर द्वारा मंगवा कर देता था। जिस पर करमजीत सिंह इन नशीली गोलियों व कैप्सूलों की सप्लाई आगे चैनदीप सिंह व उसके भाई राजेंद्र सिंह को कर देता था।

चैनदीप सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने भाई राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर नशीले कैप्सूल व गोलियां बेचने का धंधा करते हैं। उन्होंने नशीले कैप्सूल व गोलियां अपने भाई राजेंद्र सिंह के घर छुपा कर रखी हुई हैं। जिस पर इंस्पेक्टर गुरप्रीत इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ होशियारपुर ने पुलिस पार्टी सहित राजेंद्र सिंह के घर पर रेड किया।

तलाशी के दौरान 16,800 नशीली गोलियां मार्का अल्प्राजोलन, 19200 नशीले कैप्सूल मार्का प्रोक्सीको सपास व 5 लाख ड्रग बनी बरामद करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि आरोपियों से ओर गहराई से पूछताछ की जा रही है। इसमें ओर बड़े खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News