AC खरीदने पर मिल रहा तगड़ा Discount, धड़ाम से गिरे रेट, यहां पढ़ें पूरी Detail
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क : देश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। अप्रैल में ही 40 डिग्री को पार कर गए तापमान के कारण एयर कंडीशनर की डिमांड बहुत बढ़ गई है। अगर आप भी एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि बाजार से आधी कीमत में आप ए.सी. खरीद सकते हैं। टाटा के क्रोमा में ए.सी. पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसके चलते आप कड़कती गर्मी में चैन की नींद सो पाएंगे वह भी बिना अपनी जेब पर ज्यादा बोझ डाले।
समर सेविंग डे के दौरान एलजी, वोल्टाज सहित कई नामी कंपनियों के ए.सी. आधी कीमतों पर मिल रहे हैं। माइडिया का 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का एसी 51% डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इसकी एम.आर.पी. ₹68,990 है पर क्रोमा से आप ₹33,890 में इसे खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि LG का 1.5 टन 3 स्टार रेटिंग वाला एसी जिसकी कीमत ₹78,990 है वह 53% डिस्काउंट पर ₹37,190 में मिल रहा है। इसके साथ ही वोल्टाज का 5 स्टार रेटिंग वाला 1.3 टन का एसी 50% डिस्काउंट पर ₹35,990 में बेचा जा रहा है जिसकी असल कीमत ₹71,276 है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here