Gurdaspur में तड़के सुबह जबरदस्त धमाका, घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 09:58 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते विभिन्न स्थानों पर विस्फोटों की खबरों के बीच आज सुबह लगभग 5 बजे गुरदासपुर जिले के काहनुवान ब्लाक के गांव छिछरेवाल में जोरदार विस्फोट हुआ जो आसपास के लगभग 10 किलोमीटर ईलाके में सुनाई दिया। जिससे लोग घरों से बाहर आ गए तथा बाद में खेतों में जाकर देखा तो वहां पर 40 फुट चौडा तथा 15 फुट गहरा गड्ढा बम से बना हुआ था।

PunjabKesari

गांव निवासियों के अनुसार आज प्रात: लगभग 5 बजे 5 बजे उन्होंने लगभग 5 जोरदार विस्फोट सुने और आस-पास के गांवों के लोग तुरंत भयभीत हो गए। ये विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि कई लोगों के घरों की खिड़कियां टूट गईं। लेकिन अच्छी खबर यह रही कि ये विस्फोट किसी रिहायशी इलाके में नहीं, बल्कि गांव के बाहर खेतों में हुए। गांवि छिछरा निवासी अपार सिंह के खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे पाए गए हैं। विस्फोटों के कुछ मिनट बाद लोग अपने घरों से निकलकर खेतों में गए, इन गड्ढों को देखा और दूसरों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद कुछ ही देर में यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस-पास के गांवों से लोग इन गड्ढों को देखने आ रहे हैं।

इसी तरह नजदीकी गांव नानोवाल की मनप्रीत कौर आदि ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा जैसे बम उनके घरों के बाहर गिरे हों, क्योंकि आवाज इतनी तेज थी कि लोग डर गए थे। इसी तरह दूर स्थित हरचोवाल गांव के निवासियों ने भी बताया कि इस धमाके का पूरा असर उनके घरों तक भी पहुंचा और उन्हें भी ऐसा महसूस हुआ जैसे ये धमाके उनके गांव में हुए हों। उधर, जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी तरह की घबराहट में न रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए तथा विशेषकर रात के समय शत-प्रतिशत ब्लैकआउट सुनिश्चित करना चाहिए। खेतों में पड़े किसी समान या बम आदि को छूना नही चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News