अगर आप सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय है आपके लिए...
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:08 PM (IST)

पंजाब डैस्क : 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार करने के बाद, सोने की कीमतों में अब गिरावट देखने को मिली है। लगातार तीन दिनों तक गिरावट के बाद, 1 मई को भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली। अक्षय तृतीया के बाद, आज MCX पर सोने की कीमत 2.78% गिर गई है और अब यह 92,066 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। अगर चांदी की बात करें तो यह 2.54% की गिरावट के साथ लगभग 93,483 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इसलिए अगर आप सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर ऊंची कीमतों के बावजूद सोने और चांदी की जमकर खरीदारी हुई। जीजेसी (GJC) का अनुमान है कि मूल्य के लिहाज से बिक्री में 35% तक की वृद्धि हो सकती है। अनुमान लगाया गया है कि देशभर में करीब 12 टन सोना और 400 टन चांदी की बिक्री हुई होगी, जिसकी कुल कीमत लगभग 16,000 करोड़ रुपये मानी जा रही है।