चलती बस को रोक पुलिस ने ली तलाशी, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ सहित आरोपी काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 07:59 PM (IST)

नवांशहर : पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली खबर के अनुसार हाईटेक नाका आंसरों पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने चंडीगढ़ से आ रही बस में सवार एक युवक को काबू कर 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी जरनैल सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी हाईटेक नाका आंसरो पर चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक बस को रोककर जब तलाशी ली गई तो बस में सफर कर रहा एक युवक पीछे के दरवाजे से नीचे उतरा और अपने पास रखे प्लास्टिक के थैले को झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस कर्मियों की मदद से उक्त युवक को काबू करने के बाद जब फेंके गए बैग की जांच की गई तो उसमें से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान राज लाल सहनी पुत्र ब्रह्म देव साहनी निवासी रसूलपुर दाऊद थाना गोरेल जिला वैशाली (बिहार) के रूप में की गई है। एसआई जरनैल सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ काठगढ़ थाने में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मौके पर एसआई राजकुमार, एएसआई राकेश पाल, केवल राम व सतपाल सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini