पंजाब बजट सत्र के पहले दिन जबरदस्त हंगामा, गुंजा कर्नल बाठ का मुद्दा
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 06:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के पटियाला जिले में भारतीय सेना कर्नल व उसके बेटे से मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है। आज ये मुद्दा विधानसभा सेशन में भी गूंजा। गौरतलब है कि, पंजाब सरकार का बजट सत्र आज शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हो गया है। बजट सत्र की कार्यवाही पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के भाषण के साथ शुरू हुई। जैसे ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू किया, विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना भाषण जारी रखा।
इस बीच, कांग्रेस विधायक बाजवा ने कहा कि पंजाब में सैनिक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि पटियाला में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। पंजाब सरकार का किसानों के प्रति रवैया बहुत गलत है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान बाजवा ने कहा कि भारतीय सेना का कर्नल 13 तारीख को अपने बेटे के साथ खाना पर आये थे। कर्नल की पत्नी के अनुसार, 12 पुलिस अधिकारी सिविल वर्दी में आए और पार्किंग को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कर्नल से मारपीट कर दी और उनकी पगड़ी भी उतार दी। कर्नल द्वारा अपना आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद भी वे नहीं रुके। सदन में बोलते हुए प्रताप बाजवा ने बताया कि 1992 में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। उस समय सेना कमान ने राज्यपाल के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। जांच के दौरान एस.एस.पी. की गलती होने पर उसे मूल कैडर पंजाब वापस भेज दिया गया था। बाजवा ने कहा कि कर्नल मारपीट मामले में पटियाला के एस.एस.पी. नानक सिंह पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here