हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नाराज, सोमवार को सैंकड़ों वकील बैठेंगे भूख हड़ताल पर

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा) : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू न होने के कारण बार एसो. से संबंधित सैंकड़ों वकील व क्लर्क 4 जनवरी (सोमवार) को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। एसो. के अध्यक्ष जे.पी.एस. ढिल्लों व सचिव चंचल के. सिंगला ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने हाईकोर्ट बार कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मलेन में कहा कि देश के 25 में से 15 हाईकोर्ट्स में फिजिकल हियरिंग हो रही है तो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में क्यों नहीं हो सकती? उनका कहना था कि हाईकोर्ट व अन्य जिला अदालतों में नए केस आने कम हो गए हैं वहीं आम जनता का विश्वास अदालतों से उठने लगा है जिन्हें इंसाफ पाने का कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा। 

ढिल्लों ने कहा कि लाखों वकीलों की माली हालत खस्ता हो गई है जबकि उनके अधीन काम करने वाला स्टाफ भी आॢथक रूप से इतना कमजोर हो गया है कि उन्हें दो जून की रोटी का जुगाड़ करना तक कठिन हो चला है। चंडीगढ़ आकर प्रैक्टिस करने वाले वकीलों के पास घर के किराए और गाडिय़ों की किस्तें देने तक के पैसे नहीं हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए फिजिकल हियरिंग तुरंत शुरू कर देनी चाहिए, खासकर क्रिमिनल केसों में तो ऐसा किया जा सकता है, जिसमें केवल दो ही कौंसिल पेश होते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News