Photo: तूफान ने जलालाबाद में मचाई भारी तबाही, आधा दर्जन शैलरों मिलों की ईमारतें गिरी, 5 घायल

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 03:55 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया,सुमित): शुक्रवार सुबह आए तूफान ने जलालाबाद हलके में भारी तबाही मचाई। तूफान के कारण शहर के साथ आधा दर्जन से अधिक शैलर मिलों की ईमारतें गिर गई व कईयों की चादरें उडऩे के कारण नीचे मशीनरी व स्टोर किया चावल का भारी नुकसान हुआ। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर वृक्ष व खंभे भी गिरे जिस कारण लंबे समय तक बिजली सप्लाई भी प्रभावित रही। उधर, इस घटना में शहर के अराईयां वाला रोड व बाबा राम देव मंदिर समीप 4 मकानों को नुकसान पहुंचा व 5 लोगों के चोटें आई हैं।
PunjabKesari
घायलों में जल्ला राम, शालू, नरवी देवी व दाखो बाई, अशन कुमार शामिल हैं। जिनमें जल्ला राम व शालू को गंभीर चोटें लगने कारण उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। उधर, जलालाबाद में हुए नुकसान का तहसीलदार ने विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया। गौर हो कि 10 दिन पहले इसी तरह तूफान ने टिवाना रोड पर सत्यम इंडस्ट्रीज, मानव राईस मिल, के.जी. इंडस्ट्रीज, के.जी. सोलवेंट और जंडवाला भीमे शाह मे तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ था लेकिन कुछ दिनों के अंतराल में ही तीसरी बार क्षेत्र में तूफान के कारण इंस्ट्रीज और गरीब लोगों के घरों काफी नुक्सान हुआ है।

PunjabKesari 

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 बजे हलकी बारिश शुरु हो गई व इसके साथ तेज रफ्तार हवाएं चलनी शुरु हो गई व हवाओं ने तूफान का रुप धारण कर लिया व इस तूफान के साथ शहर के काहने वाला रोड व एसएम इंडस्ट्रीज व एक गोदाम गिर गया। जिसमें करीब 2 लाख खाली बारदाना पड़ा था जो बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके अतिरिक्त इसी रोड पर चुघ इंडस्ट्रीज के दो गोदामों को नुकसान पहुंचा व छत्तों की चादरें उड़ गई जो आसपास घरों में जा गिरी व शैड की चादरें उडऩे के कारण चावल को भी नुकसान पहुंचा है।

PunjabKesari
इसी तरह अराईयां वाला रोड पर केजी इंडस्ट्रीज की चार बिल्डिंगों की दीवारें गिर पड़ी व चार गोदामों की छत्तें भी उड़ गई व चादरें काफी दूर जाकर गिरी। यहां भी मशीनरी व चावल का भारी नुकसान हुआ है। इसी रोड पर गोराया इंडस्ट्रीज के दो शैड की चादरें उड़ गई। जिससे चावल को नुकसान गोदाम व गोदाम अंदर पड़ा व तीसरा शैड टूट गया। जिससे एक वैगनार कार, कंबाइन व कैंटर नीचे आ गया। 

PunjabKesari

उधर, संदीप राइस मिल का काफी नुकसान हुआ यहां एक शैड की दीवारें गिर गई व चादरें उड़ गई व दूसरे शैड की चादरों का नुकसान हुआ है। इसी तरह मोहकम अराईयां रोड व केजीएम पाइप फैक्टरी को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा केसी सोलवेंट का भी बड़ा नुकसान हुआ है जिसमें उनके डीओसी, चावल व ओर राय मट्रीयिल बारिश कारण भीगा है तथा फिरोजपुर रोड पर किसान सोलवेंट प्राइवेट लिमि. की छत्त उढ़ गई जिसमें नीचे पड़ी डीओसी को नुक्सान पहुंचा है। इसी तरह अराईयां वाला रोड पर बाबा राम देव मंदिर के नजदीक दो झोपडिंयों व 4 कोठे गिरे हैं। 
PunjabKesari
वहीं तहसीलदार डी.पी. पांडे के साथ सुपरिडेंट, प्रदीप गक्खड़, संजीव सेठी और पटवारी के साथ हरीश सेतिया ने प्रभावित हुई इंडस्ट्रीज और गरीब लोगों के गिरे मकानों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद तहसीलदार ने तुरंत पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं ताकि मुआवजे संबंधी सरकार को भेजी जा सके।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News