Hotel के कमरे में पति-पत्नी को इस हालत में देख उड़े सबके होश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 01:03 PM (IST)

जीरकपुर (धीमन): मशहूर होटल के कमरा नंबर 112 में पति-पत्नी को इस हालत में देखकर होटल स्टाफ के होश उड़ गए। दरअसल, जब उनकी जांच की गई तो उनके नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस के अनुसार, कमरे में ठहरे व्यक्ति ने खुद को आदित्य ( उम्र 27) निवासी मकान नंबर 4-डी, हाईलैंड पार्क बताया। महिला ने अपना नाम भावना, पत्नी आदित्य (उम्र 28) बताया।

तलाशी के दौरान लाइटर, पन्नी और सिगरेट के खाली पैकेट मिले। पूछताछ में दोनों ने हेरोइन पीने की बात कबूल की। ड्यूटी ऑफिसर एएसआई सुलखन सिंह के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला कि आदित्य मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है और गुड़गांव की एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करता है, जबकि भावना भिवानी (हरियाणा) की रहने वाली है। दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था।

सूत्रों के मुताबिक, आदित्य के पिता एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और वह अपनी पत्नी के साथ अपने पिता का हालचाल जानने आए थे। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ड्रग सप्लायर कौन है, या फिर दोनों के पास पहले से चिट्टा था। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं, डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में दोनों का डोप टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव आया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini