दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौ''त, परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 09:17 PM (IST)

फिरोजपुर (सनी चौपड़ा): फिरोजपुर के गांव साईयां वाला में मोटरसाइकिल और पिकअप गाड़ी के बीच हुई भयानक टक्कर के हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है।
पीड़ित परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटकपूरा अपने ससुराल परिवार मिलने जा रहे थे, जब गांव साईं वाला के पास पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
परिवार के अनुसार, लगभग एक साल पहले उनका विवाह हुआ था और महिला गर्भवती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।