WhatsApp Cloning को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा! थाने पहुंचा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 07:18 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): दुगरी थाना पुलिस ने घरेलू कलह के चलते पत्नी पर हमला करने और उसका व्हाट्सएप क्लोन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हरचरण नगर निवासी आरती आहूजा के बयान पर उसके पति शोबिन मक्कड़ निवासी शहीद भगत सिंह नगर और सास शशि मक्कड़ निवासी शहीद भगत सिंह नगर के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी उपरोक्त आरोपी से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा। उसने कई बार उसके साथ मारपीट भी की। इस दौरान उसके पति ने उसका व्हाट्सएप क्लोन भी बना लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here