तलाक के बाद भी पति ने नहीं छोड़ा पीछा, फिर जिम के बाहर दिया इस वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 05:57 PM (IST)
गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर के जहाज चौक के पास जिम गई एक पत्नी पर उसके पति ने अचानक चाकू से हमला कर दिया और लोगों के सामने ही पत्नी की बुरी तरह पिटाई भी की। यह आरोप लगाते हुए अनूप नाम की विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 2009 में पठानकोट में हुई थी और 2014 में आपसी सहमति से उसका और उसके पति का तलाक हो गया था। 2014 के अंत में उनके घर एक बेटे का जन्म भी हुआ और बेटा फिलहाल उसके साथ रह रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई, तो उसका पति उसे फिर से मनाकर उसके साथ रहने लगा और वह उसकी संपत्ति भी हड़पना चाहता है। उसने बताया कि दोनों के बीच कई बातों को लेकर अक्सर बहस होती रहती है और वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।
उसके पति ने पहले उसके बेटे को बाहर आकर अपना चेहरा दिखाने के लिए बुलाया, लेकिन बेटा नहीं माना। इसी बीच जब वह जिम पहुंची, तो उसके पति ने उसका पीछा किया और जिम के बाहर ही उस पर हमला कर दिया, उसकी पिटाई की और चाकू से भी वार किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके पति के पिता पुलिस अधिकारी हैं, जिसके चलते वह अक्सर उसे धमकाते रहते हैं कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उसने बताया कि वह पहले भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने इस मामले में गुरदासपुर के एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उधर पुलिस ने पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

