मीट देने से पति को किया इंकार, गुस्से में आए पति ने कर दिया कांड

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 04:46 PM (IST)

फरीदकोट : जिले के गांव बिशनंदी में शराबी पति द्वारा अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद अस्पताल में उपचाराधीन पिंकी निवासी पटवारियां वाली गली, बिशनंदी के बयानों पर पुलिस द्वारा उक्त के पति बलवीर सिंह पर धारा  307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पिंकी ने पुलिस को बयान किया कि जब वह परिवार सहित घर में थी तो उसका पति बलवीर सिंह लगातार शराब पी रहा था और वह बयानकर्ता को बार-बार मीट गर्म करके लाने के लिए कह रहा था जिस पर वह कई बार उसे मीट गर्म करके देती रही।    

पिंकी ने बताया कि जब उसके पति ने फिर मीट गर्म करके लाने के लिए कहा तो उसने और मीट लाने से इंकार कर दिया। जब अपने पति को देर हो जाने की सूरत में रोटी खाने के लिए कहा तो बलवीर सिंह ने गुस्से में आकर घर में पड़ी पेट्रोल की बोतल उस पर डाल कर उसे आग लगा दी। इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News