पति ने खून से लिखी रिश्तों की कहानी  :  पत्नी पर दागी गोलियां, फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 05:25 PM (IST)

बठिंडा: बठिंडा में बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव पक्का कलां में घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पहचान जगसीर सिंह उर्फ सीरा के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी जसप्रीत कौर (43) की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही थाना संगत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतका के भाई के बयानों पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

जानकारी अनुसार मंगलवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर आरोपी जगसीर सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर उठाई और पत्नी जसप्रीत कौर पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं। गोलियों से घायल होकर जसप्रीत कौर लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

डीएसपी (देहाती) हरजीत सिंह के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। इस विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। जसप्रीत कौर कई बार मायके चली गई थी, लेकिन बाद में वापस लौट आती थी। मंगलवार को फिर से विवाद हुआ और गुस्से में आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी पर तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में जसप्रीत कौर को एम्स बठिंडा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News