पंजाब में बड़ी वारदात, अवैध संबंधों के चलते पति की ह*त्या
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 07:12 PM (IST)
फरीदकोट : फरीदकोट में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, फरीदकोट के मचाकी कलां गांव में अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार गांव मचाकी कलां निवासी कुलदीप सिंह की पत्नी अमनदीप कौर के गांव के ही रहने वाले कुलवंत सिंह उर्फ मोटा के साथ अवैध संबंध थे। इसके लिए कुलदीप सिंह अपनी पत्नी को रोकता था। इसी रंजिश के चलते कुलवंत सिंह मोटा ने अपने एक अन्य साथी आकाशदीप सिंह के साथ मिलकर सोमवार रात को तेजधार हथियारों से कुलदीप सिंह की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी कुलदीप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की जानकारी दी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह पहले ही मौके से फरार हो चुका था।
इस मामले में मृतक कुलदीप सिंह के भाई राजिंदर कुमार और रिश्तेदार रिंकू सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह की पत्नी अमनदीप कौर के अवैध संबंध थे और यह बात आगे बढ़ते ही उसने इस हत्या को अंजाम देने के लिए कुलदीप सिंह उर्फ मोटा और आकाशदीप सिंह को भेजा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मृतक कुलदीप की पत्नी अमनदीप कौर, कुलवंत सिंह मोटा और आकाशदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here