पत्नी से तंग आकर पति ने की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 05:14 PM (IST)

मोगा(आजाद): गत 4 जुलाई को घर से अचानक लापता हुए संत नगर मोगा निवासी जसपाल सिंह उर्फ जस्सा (32) का शव आज मोगा-धर्मकोट रोड पर एक पैलेस के सामने बने धार्मिक स्थान के पास लगे पीपल के पेड़ से लटका हुआ मिला। जिस पर आने-जाने वाले लोग एकत्रित हो गए और इस दौरान पता चलने पर मृतक के परिजन भी उसकी तलाश करते हुए वहां पहुंच गए। जिन्होंने इसकी जानकारी धर्मकोट पुलिस को दी। जिस पर पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु हवलदार गुरदीप सिंह द्वारा सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया। पुलिस ने उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी निकाला। 

आठ साल पहले हुई थी शादी 
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जानकारी दी है कि जसपाल सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सरदूल सिंह जो संत नग मोगा में रहता था और उसकी शादी करीब आठ-दस वर्ष पहले हुई थी और उसके एक बच्चा है। घरेलू विवाद के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिस कारण वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था और गत 4 जुलाई को घर से लापता हो गया था। 

पत्नी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज 
परिजनों द्वारा उसकी बहुत तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज जब वह उसकी तलाश करते हुए धर्मकोट की तरफ जा रहे थे तो फतेहगढ़ कोरोटाना के पास बने एक मैरिज पैलेस के सामने एक पेड़ पर लटकता उसका शव मिला। जिस पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। इस संबंध में मृतक की माता विधवा बलवीर कौर ने कहा कि उसके बेटे को उसकी पत्नी व ससुराली परिवार के अन्य सदस्य तंग परेशान करते रहते थे। जिस कारण उसने यह कदम उठाया।

उन्होंने कहा कि  उसकी माता बलवीर कौर के बयानों पर मृतक की पत्नी जसविंदर कौर पत्नी हीरा सिंह निवासी गांव भूंदड़ श्रीमुक्तसर साहिब, साली मंजीत कौर पत्नी हरनेक सिंह निवासी मोगा तथा दो अन्य रिश्तेदार जज तथा फीता निवासी गांव रानिये वाला श्रीमुक्तसर साहिब के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि शव को हवलदार गुरदीप सिंह द्वारा सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में कथित आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। 


 

Vaneet