काम पर गया पति पीछे से पत्नी ने आशिक के साथ कर दिया कांड, नहीं सोचा था होगा ऐसा..
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 01:26 PM (IST)

बनूड़: वार्ड नंबर 8 में पिछले लंबे समय से किराए के मकान में अपने परिवार, पति और 2 बच्चों सहित रहने वाली 35 वर्षीय महिला घर से नकदी, सामान और 2 बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जानकारी देते हुए पीड़ित ओम पाल ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से अपनी पत्नी कमलेश मोरिया (35) पुत्र शिव मोरिया (15) और बेटा खुशी मोरिया (13) के साथ किराए के मकान में रहता है। उन्होंने बताया कि इन प्रेम संबंधों के बार उसे थोड़ी बहुत जानकारी थी। उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश भी की।
गत दिवस जब वह काम पर गया हुआ था और पीछे उसकी पत्नी कमलेश मोरिया, पुत्र, पुत्री और अलावा घर में पड़ी नकदी और सामान कागजात जिनमें तस्वीरें, आधार कार्ड आदि को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गए। उसकी पत्नी और बेटे के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो वह बंद आ रहे है। घटना बारे थाना बनूड़ की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।