जिस्मों की भूख ने तबाह किया परिवार! शख्स ने दीवार पर लिखकर पूरे गांव को सुनाई कहानी फिर...
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:39 PM (IST)
तपा मंडी (शाम, गर्ग): गांव मेहता में आज सुबह सूरज उगते ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां निर्मल सिंह पुत्र बलवंत सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर ने कोई जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, यह दंपत्ति अवैध संबंधों की आड़ में ब्लैकमेल किए जाने से तंग आ चुका था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट और घर की दीवार पर लिखी बातों से भी इसकी पुष्टि हुई है।
बताया जा रहा है कि महिला (रमनदीप कौर) के पड़ोसी युवक से अवैध संबंध थे, जिसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब महिला के पति (निर्मल सिंह) को इस बारे में पता चला, तो उसने गांव के कई गणमान्य लोगों को बुलाकर युवक से मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा और कहता रहा कि उसे कोई नहीं रोक सकता। बल्कि, युवक ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने युवक का साथ नहीं दिया, तो वह उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर देगा। इस सब के बाद पति-पत्नी दोनों गहरे तनाव में चले गए। परिवार की इज्जत और लोगों के डर से, दोनों ने अपनी जान दे दी।
15 साल के बेटे ने शव देखे
इस मामले का पता उनके 15 साल के बेटे संदीप सिंह को सुबह चला, जब उसने अपने माता-पिता के शव बिस्तर पर पड़े देखे। लड़के ने तुरंत अपने चाचा को इस बारे में बताया, जिसके बाद यह घटना पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बन गया। शवों को देखकर ऐसा लग रहा था कि आत्महत्या करने से पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ होगा, क्योंकि महिला के गले पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे थे।
तपा पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो डीएसपी तपा गुरबिंदर सिंह, तहसीलदार ओंकार सिंह, थाना प्रमुख शरीफ खान, थानेदार रणजीत सिंह, मुख्य मुंसी दविंदर सिंह, हवलदार जगदीप सिंह, हवलदार अजय सिंह और हवलदार गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर मिनी सहारा क्लब की एंबुलेंस के जरिए बरनाला के शवगृह में भिजवा दिया। खबर लिखे जाने तक फोरेंसिक टीमें जांच कर रही थी। पुलिस ने मृतक निर्मल सिंह के भाई लाभ सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस अभी भी जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

