संगरूर से ही चुनाव लड़ूंगा : भगवंत मान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:13 AM (IST)

संगरूर (बेदी): आम आदमी पार्टी के नेता और संगरूर से एम.पी. भगवंत मान ने संगरूर में ‘आप’ वर्करों के साथ मीटिंग करने के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते बताया कि संगरूर जिला उनकी जन्मभूमि है। इसलिए वह संगरूर से ही चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के नेता होने के कारण पंजाब के प्रत्येक जिले में जाना उनका फर्ज है, परन्तु इसका मतलब यह नही कि वह संगरूर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। किसानों के आंदोलन बारे उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए किसान और कितने धरने लगाएंगे।

वह स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लेकर पहले भी संसद में मुद्दा उठाते रहे हैं। इस बारे में  केंद्र सरकार चुप्पी धारे बैठी है।  कैप्टन हमेशा दोगली नीति प्रयोग करते हैं। इससे पहले जब किसान संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली जा रहे थे तो उनको चीमा में ही रोक लिया गया । अब वह किसानों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों की जन्मदाता कांग्रेस ही है। सत्ता में आने से पहले कैप्टन नशे पर लगाम लगाने की बात करते थे। पर अब तक वह अपने वायदे पर खरे नहीं उतरे। 

Punjab Kesari