IAF air strike: शहीद सुखजिंदर के परिजनों ने कहा- अब बढ़ेगा जवानों का मनोबल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 02:28 PM (IST)

तरनतारनः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मंगलवार सुबह वायुसेना के विमानों ने Pok में घुसकर जैश के ठिकानों पर हवाई फायर किए। सूत्रों की मानें तो इस एयर स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं। जिससे शहीदों के परिजनों ने कहा कि अब जाकर उनके कलेजे को ठंडक पहुंची है। मंगलवार सुबह जैसे ही एयर स्ट्राइक की सूचना तरनतारन जिले के गांव गंडीविंड में सी.आर.पी.एफ. के शहीद हुए सुखजिंदर सिंह के परिजनों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा।

शहीद की पत्नी सरबजीत कौर का कहना है कि आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारत ने अच्छा कदम उठाया है। वहीं शहीद के परिजनों ने कहा कि भारतीय फौज द्वारा जिस तरह बदला लिया गया है उससे हमारे देश के जवानों का मनोबल बढ़ेगा। शहीदों की कुर्बानी का बदला लेकर भारत ने अपने देश की शान बढ़ाई है। उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी इस कार्रवाई की तारीफ की है। 

Anjna