AAP विधायक से विवाद मामले में IAS अधिकारी को मिली ये चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 02:40 PM (IST)

लुधियाना : जिले के 'आप' विधायक गुरप्रीत गोगी व आई.ए.एस. अफसर दलीप कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि विधायक की शिकायत पर सुनवाई की गई। इस दौरान आई.ए.एस. अधिकारी व इंडस्ट्री विभाग के सेक्रेटरी दलीप कुमार को पेशी के लिए बुलाया गया। कमेटी द्वारा आई.ए.एस. अधिकारी से पूछा गया कि उन्होंने व्यापारियों की मीटिंग में विधायक गोगी को सम्मान देने के बजाय बाहर क्यों निकाला। सूत्रों के मुताबिक आई.ए.एस. दलीप कुमार ने अपने जवाब में कहा कि व्यापारी एसोसिएशन की मीटिंग शुरू होने पर उनके द्वारा लिस्ट में विधायक का नाम नहीं था। बस इतना ही कहा गया, विधायक को मीटिंग से बाहर नहीं निकाला था। अधिकारी ने कहा कि उन्हें पंजाबी भाषा नहीं आती है। हो सकता है कि अंग्रेजी व हिन्दी में जो कहा, उसे विधायक गोगी अपने खिलाफ समझ लिया और वह गुस्से हो गए हैं। 

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि आई.ए.एस. अधिकारी की पक्ष जानने के बाद उन्हें विधायक गोगी से मनमुटाव दूर करने की हिदायत भी दी गई हैं। यह भी कहा कि अगर विधायक गोगी से अपनी गलती नहीं मानी तो अगले सप्ताह 2 गवाहों को बयान दर्ज कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा विधायकों का सम्मान न करने की सूरत में जेल भेजने की कार्रवाई करने की जो चेतावनी दी गई थी, उसका पंजाब के सीनियर अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। विधायक गोगी द्वारा प्रिंसिपल सेक्रेटरी दलीप कुमार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था।

विधायक जब अपने इलाके के लोगों के शिष्टमंडल के साथ गए तो उक्त अधिकारी द्वारा उनकी मीटिंग में मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किए गए जिस मुद्दे पर विधायक व अधिकारी के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। इस मामले में विधायक ने विधानसभा कमेटी के पास शिकायत की है। जहां उनकी स्टेटमेंट दर्ज हो गई है जिसमें विधायक ने साफ कहा है कि ऑफिसर लोगों के प्रति जवाबदेह हैं और वे लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं जिन दोनों वर्गों के साथ किसी ऑफिसर की बदतमीजी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिसके आधार पर प्रिविलेज कमेटी द्वारा उक्त अधिकारी को 25 जुलाई को पेश होने के निर्देश दिए थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News