बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ICSE द्वारा दिशा-निर्देश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आई.सी.एस.ई.) ने जुलाई में होने वाली बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत परीक्षा से पहले और बाद में पूरे स्कूल की इमारत को सैनीटाइज किया जाएगा। स्कूल में न तो भीड़ इकट्ठी होगी और न ही माता-पिता अंदर दाखिल हो सकेंगे।

बच्चों को समय से पहले बुलाकर सैनीटाइज करने के बाद ही कक्षा में दाखिल होने दिया जाएगा। दिशा निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल होने से पहले प्रत्येक विद्यार्थी की थर्मल जांच होगी, जिसके बाद परीक्षार्थी को सैनीटाइज करने के बाद ही परीक्षा हाल में बिठाया जाएगा। सामाजिक दूरी को लागू करते हुए परीक्षा केंद्र में कमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

बोर्ड ने बाथरूम को भी सैनीटाइज करने का निर्देश दिया है। जिन परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होगी, वहां बोर्ड आने के और जाने के अलग-अलग रास्ते रखेगा जिससे सामाजिक दूरी का पालन  हो सके।

Edited By

Sunita sarangal