अंतिम अरदास पर सिद्धू मूसेवाला की मां की अपील-"ऐसे दें बेटे को श्रद्धांजलि, फोटो खींच करें WhatsApp"

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 04:01 PM (IST)

मानसाः पंजाबी गायक व कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की अंतिम अरदास मानसा की बाहर वाली अनाज मंडी सिरसा रोड में हो रही है। अंतिम अरदास में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने भारी इकट्ठ को संबोधित करते कहा कि मेरे लिए 29 मई की तारीख सबसे मनहूस दिन था।

 

  • मेरा बेटा मेरे गले से लग कर रोया था कि हर विवाद में मेरा नाम क्यों आ जाता है।
  • मेरे पंजाब को इस आग से निकाल लो, वरना मेरे जैसी हालत कई और लोगों की होगी।
  • अगर मेरा बटा गलत होता तो वो अपनी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा गार्ड रखता, लेकिन वो दिल का साफ था
  • मैनें बहुत मुश्किल से इस स्थिति का सामना किया है और गुरू साहिब की सेवा करता रहूंगा
  • सोशल मीडिया पर मैं खुद हर बात की सूचना देता रहूंगा। फेक पेज बनाकर हो रहे प्रचार पर गौर न करें
  • सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष होगा लेकिन सरकार ने समय मांगा है और मैं सरकार को समय देना चाहता हूं
  • मेरे बेटे की चिता को खबर न बनाओ, हर चीज़ को खबर न बनाया जाए
  • 2 से 12वीं क्लास तक 24 किलोमीटर दूर साईकिल चला कर जाता था शुभदीप, बहुत संघर्ष किया था उसने
  • यह एहसास नहीं था कि उसके ऊपर इतना खतरा है क्योंकि उसने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया था: बलकौर सिंह

 

वहीं सिद्धू की माता  चनन कौर ने कहा कि 29 मई को मेरा सब कुछ खत्म हो गया, आप सबके सहयोग से इस दुख को सहन कर पा रही हूं।

  • सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए उसके नाम पर एक-एक पौधा लगाएं और फोटो खींच कर हमें इस नंबर पर 9988560015 Whatsapp करें
  • मेरे बेटे के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। कृपया उसके नाम पर ऐसे न करो

    बता दें कि सुबह से ही दूर -दूर के क्षेत्रों से लोग अंतिम अरदास वाली जगह पहुंचने शुरू हो गए हैं। कुछ लोग अपने छोटे बच्चों के साथ अंतिम अरदास के लिए पहुंचे हैं। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके अलावा कई अदाकार भी इस अंतिम अरदास में शामिल हुए।

 

Content Writer

Vatika