IELTS Center के मालिक को विदेशी नंबर से आए WhatsApp call ने उड़ाए होश, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 09:56 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : विदेशी नंबरों से फिरौती मांगने की कॉल्स आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर सुल्तानपुर लोधी के वीजा एडवाइजर कारोबारी से 50 लाख रुपए की फिरोती मांगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी मुताबिक, विदेशी नंबर से कॉल करने वाले ने फिरौती की रकम न देने पर उसका व उसके परिवार का नुकसान करने की धमकी दी है।

थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस कॉलर के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। सुल्तानपुर लोधी के गांव पिथोराहल निवासी एक एजुकेशनल सर्विसेस व वीजा एडवाइजर ने पुलिस को दी ​शिकायत में बताया कि उसका सुल्तानपुर लोधी में आइलेट्स सेंटर है। उसके मोबाइल पर 8 मई की दोपहर 2.30 बजे विदेशी नंबर से एक अज्ञात व्य​क्ति की वाट्सअप कॉल आई। जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉलर ने उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी और पैसा न देने उसे व उसके पारिवारिक सदस्यों को नुकसान करने की धमकी दी। जिसके बाद उसने थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात के ​खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी-जांच सरबजीत राय ने कहा कि विदेशी नंबर से वर्चुअल कॉल आई है। पुलिस का साइबर विंग मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने कॉलर संबंधी जांच का हिस्सा कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News