IELTS पास लड़कियों की शर्मनाक हरकत, पहले की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज और फिर...

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2023 - 04:42 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला में आईलेट्स पास 2 लड़कियों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। थाना सिटी-2 अर्बन एस्टेट की पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर एक मां-बेटी सहित 3 महिलाओं के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं। थाना सिटी-2 की पुलिस को दी शिकायत में गौरव जग्गी निवासी ग्रीन पार्क, पीर चौधरी रोड नजदीक सहारा अस्पताल कपूरथला ने बताया कि उसके माता-पिता को रेनू निवासी सैदा वाला मोहल्ला मोगा मिली। उसने बताया कि उसने अपनी बेटी नैंसी को विदेश भेजना था। इसके बाद उसके माता-पिता ने उसके छोटे भाई सौरव की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज नैंसी से करने का फैसला किया। इस शादी पर उनका करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हुए थे और शादी के 5-7 दिन बाद उनके छोटे भाई सौरव और नैंसी ने भारत दौरे के दौरान अलग-अलग जगहों पर फोटो खिचवाई गई हैं, जिस पर उन्होंने 50 हजार रुपये खर्च किए थे।    

इसके बाद सितंबर 2019 में नैंसी की मां रेनू ने एंबेंसी में केस लगाने के लिए 40 लाख रुपये अदा करने की मांग की, जिसके कहने पर 40 लाख रुपये लड़की को कनाडा भेजने के लिए लगाए। वीजा आने के बाद रेनू ने कहा कि उसकी बेटी 3 महीने बाद अपने पति सौरव को विदेश बुला लेगी पर नैंसी ने अपने पति को विदेश नहीं बुलाया। इस तरह नैंसी और उसकी मां रेनू ने उनसे 45 लाख रुपये की ठगी की है। यहां तक ही अब उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया है। जांच कें बाद थाना  सिटी-2 की पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस तरह एक अन्य शिकायत में गुरमीत सिंह निवासी मोहल्ला नर्सरी रणधीर कॉलेज रोड ने बताया कि अर्शदीप कौर निवासी गुरु तेग बहादुर नगर से एक साल पहले जालंधर के एक होटल में उसकी कॉन्ट्रैक्ट मैरिज हुई थी। उसके आईलेट्स में 6.5 बैंड थे और उसने अमेरिका जाना था। शादी के बाद वह अपने घर चली गई और वहां रहने लगी। फिर दोनों ने विदेश जाने के लिए ट्रैवल एजेंट को 50 हजार रुपये दिए। इसके बाद उसने अपनी पत्नी के बैंक खाते जो कि पंजाब नेशनल बैंक में था में 5 लाख रुपये जमा करवा दिए।  

उसने जनवरी 2023 में दोबारा 1 लाख 30 हजार रुपये जमा करवाए। उनकी पत्नी ने बताया कि उनका परिवार मुश्किल से गुजारा कर रहा था और उसे पैसे की बहुत जरुरत है, जिस कारण उसे अलग-अलग समय पर 1 लाख 70 हजार रुपये दिए गए, जो उसने अपने मायका परिवार को दिए। कुछ महीने पहले उसकी पत्नी बिना पत्नी बिना कानूनी तलाक लिए और नए पते पर पासपोर्ट बनवा कर विदेश चली गई। थाना सिटी-2 अर्बन एस्टेट पुलिस ने आरोपी अर्शदीप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash