दिन को दुकान की दत गिरती तो हो सकता था बड़ी वारदात

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 08:53 PM (IST)

रूपनगर (विजय): रूपनगर शहर में जर्जर इमारतें बरसात के कारण गिरना शुरू हो गई हैं।पुराना बस स्टैंड के समीप गत रात्रि एक पुरानी दुकान की छत गिर गई, परंतु किसी का भी कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
अगर यह छत दिन में गिरती तो काफी जान-माल का नुक्सान हो सकता था। पुरानी छत गिरने के कारण दुकान में पड़ा सारा सामान मलबे के नीचे दब गया है, जिस कारण दुकानदार का हजारों रुपए का माली नुक्सान हो गया।

दुकानदार अजैब सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी गांव बहरामपुर जिमींदारा उक्त दुकान में चाय-परांठें आदि का कार्य करता था। इसके साथ ही कुछ और दुकानें भी काफी खस्ता हालत में हैं। जो किसी भी समय गिर सकती हैं। पंजाब केसरी द्वारा पहले ही समाचार प्रकाशित किया जा चुका है कि इस बरसात में कुछ पुरानी इमारतें गिर सकती हैं परंतु अभी तक नगर कौंसिल व जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। अगर प्रशासन ने अभी भी कोई कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में किसी अन्य पुरानी इमारत के गिर जाने से जानमाल का नुक्सान हो सकता है। 


 

Des raj