सोशल डिस्टैंस का यही हाल रहा तो खतरनाक बन जाएंगे हालात

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 11:56 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): जैसे-जैसे अनलॉक टू शुरू हुआ है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन भी लापरवाह नजर आ रहा है। आलम यह है कि मुख्य बाजारों की दुकानों पर तो सोशल डिस्टैंस का उल्लंघन शरेआम नजर आ ही रहा है, वहीं ऑटोज व ई-रिक्शा में भी सोशल डिस्टैंस का उल्लंघन देखने को मिल रहा है।

इन वाहनों को चैक करने वाली पुलिस भी चौक चौराहों पर नजर नहीं आ रही है। ऑटोज व ई-रिक्शा आदि पर क्षमता से ज्यादा लोग भी बिठाए जा रहे हैं और इनमें बैठने वाले लोग मॉस्क तक नहीं पहन रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ मौजूदा हालात में कोरोना वॉयरस जिले की हर गली-मौहल्ले में आ चुका है और प्र्रशासन गैैरजिम्मेवाराना बयानबाजी करते हुए दावे कर रहा है कि सबकुछ कंट्रोल में है हालात सामान्य है। कभी किसी प्रशासनिक अधिकारी ने शहर में बने होटलों व बीयर बॉरों का चक्कर लगाकर असलीयत जानने का प्रयास नहीं किया है कि कैसे शरेआम सोशल डिस्टैंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कोरोना को संक्रमण करने का मौका दिया जा रहा है।

Vatika