अगर कैप्टन से स्थिति नहीं संभाली जाती तो दे अपना इस्तीफा : सुखबीर बादल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 01:10 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (रीणी,पवन): पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनरल बिना फ़ौज कोई भी लड़ाई नहीं लड़ सकती परन्तु कोविड के इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह घर से बाहर ही नहीं निकले। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि घर से बाहर निकल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के हालात देखने।

कोरोना के कारण इतना बुरा हाल है कि लोगों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही। कई राज्यों ने मैरिज पैलेस और स्टेडियम को अस्पताल का रूप दिया है परन्तु पंजाब में ऐसा कुछ नहीं किया गया। सरकारी अस्पतालों में सेहत सेवाओं का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार कोरोना की रोकथाम और मरीजों की संभाल करने में इस कद्र फेल हो चुकी है कि गाँवों की पंचायत न केवल मरीजों को सरकारी अस्पताल या एकांतवास केन्द्रों में भेजने के खिलाफ बल्कि टेस्ट के लिए सैंपल भी न देने के संकल्प के पास करने को मजबूर हो गई हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करता हूँ कि मीडिया में झूठ बोल कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करना बंद करे। यदि वह करने से असमर्थ हैं तो अपने ओहदे से इस्तीफ़ा दे। 

Tania pathak