रमजान में सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो देंगे मुंह तोड़ जवाब : डी.जी.

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 09:15 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): रमजान के महीने भले ही भारत द्वारा ऑल आऊट अभियान के लिए सीजफायर की घोषणा की गई है लेकिन अगर पड़ोसी देश इसका उल्लंघन करता है तो हम मुंह तोड़ जवाब देंगे। यह जानकारी बी.एस.एफ. के डायरैक्टर जनरल के.के. शर्मा ने ट्रेनिंग सैंटर खड़कां में पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर चौकसी के चलते घुसपैठ की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि दुश्मन की हर हरकत का सामना करने के लिए हम सक्षम हैं।

सीमा पार से नशों की तस्करी संबंधी सुरक्षा एजैंसियों द्वारा इस पर नियंत्रणपाने की कोशिश की जा रही है। तस्करी की रोकथाम के लिए पंजाब, जम्मू-कश्मीर व राजस्थान सीमाओं पर चौकसी बरती जा रही है। इसके लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व लोकल पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं। तस्करी के मामलों में अगर बी.एस.एफ. का कोई व्यक्ति संलिप्त पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होती है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2 स्थानों पर जून माह में इलैक्ट्रॉनिक फैंसिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। 

Anjna