अगर आपको भी आए ऐसा फोन तो हो जाएं सावधान! नहीं तो ...

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 05:32 PM (IST)

मोहाली : यहां सैक्टर-70 निवासी अजीत सिंह को निशाना बनाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बताया कि वह उनका रिश्तेदार है और उनके बैंक खाते से 4 लाख, 80 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर करवा ले जब अजीत को इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अजीत की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में अजीत ने बताया कि पिछले दिनों उसके पास एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने कहा कि वह उसका रिश्तेदार है। इसी बीच उसने उसे धोखा देकर उससे 4 लाख, 80 हजार रुपए मध्य प्रदेश के एक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद अजीत सिंह को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। मामले की जांच के बाद साइबर सेल की टीम ने एस.एस.पी. के आदेश पर मटौर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila