अगर आप भी किसी को अपना फोन डायल करने के लिए देते हैं तो हो जाएं सावधान!

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 04:08 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): शातिर दिमाग के नौसरबाज अब एक नए डिजिटल तरीके से आपका अकाउंट खाली कर देंगे। इसलिए अब आप किसी अजनबी को अपना फोन डायल करने के लिए देते हैं तो सावधान हो जाएं! कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो जाए?

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक अब नौसरबाज आपसे किसी भी बहाने फोन करने के लिए मोबाइल फोन मांगता है तो आप तरस के आधार पर उसे  डायल करने के लिए मोबाइल फोन न दें। अगर आपको लगता है कि वह व्यक्ति वास्तव में मजबूर है, तो उससे उसका मोबाइल नंबर मांगें और खुद नंबर डायल करें, अन्यथा कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम के माध्यम से आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक नौसरबाज अपनी बड़ी मजबूरी बताकर फोन करने के लिए आपसे आपका मोबाइल फोन ले लेते हैं। फिर 21 और 401 डायल कर वह स्कैम के जरिए अपने मोबाइल पर कॉल फॉरवर्डिंग सेट करता है। अब जितने ओ.टी.पी. स्कैमर्स आएंगे और आपके बैंक खाते में सारा पैसा उड़ा देंगे और आप अपने हाथ मलते रह जाएंगे। इसलिए कभी भी किसी को अपना मोबाइल डायल न करने दें ताकि आपके साथ ऐसी घटना न हो। जग बाणी/पंजाब केसरी हमेशा इन स्कैमर्स की चालों को बेनकाब करके खबरों के जरिए पाठकों को जागरूक करता रहता है ताकि भोले-भाले लोग इन ठगों से बच सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila