अगर आप भी करते हैं ट्रेन में सफर तो पढ़ें यह खबर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 11:04 AM (IST)

जैतो (पराशर): रेलवे मंत्रालय के उत्तरी रेलवे ने कई दर्जन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। सूत्रों मुताबिक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक चलने वाली ट्रेन नंबर 02053-02054 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 04323-04324 नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी स्पेशल 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 04537-04538, अमृतसर-नंगल डैम एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 04606 जम्मू तवी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पैशल 5 दिसंबर से 27 फरवरी, 04605 योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 04218-04217 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर स्पेशल एक्सप्रेस 28 दिसंबर फरवरी, 04674 अमृतसर-जैनगर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर से 27 फरवरी, 04673 जैनगर शहीद एक्सप्रेस स्पेशल-अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः क्या आप भी आ रहे हैं अमृतसर एयरपोर्ट तो हो जाएं सावधान

इसके साथ ही 04924 अमृतसर-गोरखपुर त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 04923 अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल फरवरी से 25 फरवरी, 02325 कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल-नंगल डैम 2 दिसंबर से 24 फरवरी, 02326 नंगल डैम एक्सप्रेस स्पेशल-कोलकाता 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 02357 कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल-अमृतसर 30 नवंबर से 28 फरवरी, 02358 अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल 2 दिसंबर से 28 फरवरी, 05011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से 28 फरवरी 05012 चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल-लखनऊ 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 05903 डिबरूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल-चंडीगढ़ 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 05904 चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल-डिबरूगढ़ 8 दिसंबर से 2 मार्च, 08103 टाटानगर एक्सप्रेस स्पेशल-अमृतसर 28 फरवरी, 08104 अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल-टाटानगर 1 दिसंबर से 1 जनवरी, 09611 अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल-अमृतसर 2 दिसंबर से 26 फरवरी और अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेंगी, जिनमें शामल हैं। सूत्रों के अनुसार ये ट्रेनें आने वाले मौसम और धुंध को लेकर रद्द की गई हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News