आप भी अगर खाने में करते हैं Tata नमक इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 04:33 PM (IST)

पंजाब डेस्कः भारत की रसोई में टाटा नमक आपको आम देखने को मिलेगा। लोग इसे खाने में स्वाद के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन नमक बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने टाटा नमक के दाम बढ़ाने के संकेत दे दिए हैं। दरअसल,  महंगाई के कारण टाटा नमक के मार्जिन पर असर पड़ा है। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह एक और झटका है। 

टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स के CEO सुनील डिसूजा का कहना है कि नमक पर महंगाई का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिस कारण नमक के रेट में  बढ़ौतरी करनी होगी। बाजार में टाटा नमक के सबसे सस्ते नमक के एक किलो पैकेट का दाम 28 रुपए है। इसके दाम बढ़कर 28 से 30 रुपए तक हो सकते हैं। यह अलग बात है कि कंपनी ने अभी इस बारे में खुलासा नहीं किया है कि‍ दामों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। डिसूजा ने बताया कि नमक की लागत में 2 कंपोनेंट होते हैं। इन्‍हीं से कीमतें तय होती हैं। इनमें ब्राइन और ईंधन की कीमतें शामिल हैं। ब्राइन की कीमत तो पिछले साल ऊपर जाने के बाद एक जैसी है लेकिन, एनर्जी की लागत काफी ज्‍यादा हो गई है। इसी के चलते नमक के मार्जिन पर महंगाई का दबाव दिख रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News